जयपुर। श्री महर्षि गौतम नई दिशा सेवा संस्था घाटी करोलान आगरा रोड जयपुर पर श्री मान आचार्य डॉ राजानन्द जी शास्त्री (डॉ हरीश गौतम शास्त्री) अध्यक्ष श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति अयोध्याधाम का श्री महर्षि गौतम नई दिशा सेवा संस्था पर सांयकाल 5 बजे आगमन हुआ। श्रीमहर्षि गौतम जी की पूजा अर्चना कर सभी समाज बंधुओ के लिए सुख शांति एवं मंगलकामना की प्रार्थना की सभी उपस्थित समाज बंधुओ ने आचार्य श्री डॉ राजा नन्द शास्त्री जी का माला,साफा, दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। उप प्रधानमंत्री राजस्थान प्रान्तीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा,का भी हम सभी ने माला, साफा, दुपट्टा, पहनाकर स्वागत सम्मान किया। डॉ राजानन्द जी शास्त्री जी के द्वारा श्री महर्षि गौतम आश्रम नई दिशा सेवा संस्था को निर्माण कार्य हेतु 2 लाख एक हजार एक सौ रुपए सेवा संस्था को निर्माण हेतु प्रदान की गई। सभी समाज बंधुओ ने आचार्य डॉ श्री राजानंद जी शास्त्री जी को विश्वाश दिलाया कि बहुत ही जल्दी कार्य पूर्ण करके आपके कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से भव्य लोकार्पण उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आप श्री हमारे समाज के आदरणीय, शिरोमणी, एवं भामाशाह है। हमें गर्व है श्री रामलला जी, एवं हनुमान गढ़ी जी महाराज से प्रार्थना करते है कि हमारे भामाशाह आपके आशीर्वाद से हमेशा भामाशाह ही बनाए रखे। ईश्वर आपको स्वस्थ, प्रसन्नचित्त रखें। आपका हमें आशिर्वाद प्राप्त होता रहे। कार्यक्रम में हरिनारायण जी शर्मा मलवास लल्लू राम जी रामचरण जी गौतम, कैलाशजी गौतम, महेशजी गौतम, राधामोहन जी गौतम, चेतन जी,कमल जी, कालू राम जी कमलेश जी वैद्य ताराचंद जी एवं समाज के अन्य गणमान्य समाज बंधुओं की उपस्थिति रही ।


Post a Comment