Popular

उदघाटन के लिया तैयार पटिका, पर दुर्घटनाओ को निमंत्रण



जयपुर।तकनीकी रूप सें प्रदेश के कई शहरो का टाउन प्लान सही नहीं है। ट्रैफिक व सड़को की ही बात कर ले। तो राजधानी जयपुर मे कई ऐसी छोटी बड़ी खामिया है जो यहाँ के अफसर और इंजीनियरियो को दिखती ही नहीं। स्वयं प्रशासन ही इस तरफ मोन है।

हाल ही मे जयपुर मे न्यू सांगानेर की सड़को को चौड़ा किया गया है। नये डिवाइडर बनाये गए है। ऐसे ही एक सडक डिवाइडर जो बी 2 बाईपास, न्यू सांगानेर रोड़, मानसरोवर मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने में डिवाइडर के अंतिम छोर मे उद्घाटन नाम पटिका बनाई गयी है। इंजीनियरो को ये सोचना चाहिए की इससे चौराहे पर अलग दिशा सें आ रहे वाहन की विसिबिलिटी कम होंगी।  पर  इन छोटी बड़ी बातो पर किसी का ध्यान नहीं जाता।  इस पटिका का उद्घाटन होने सें पूर्व इस पर कार्यवाही होनी चाहिए, थोड़ी पीछे होनी चाहिए, व जिम्मेदार अफसर व लोगो पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post