Popular

गीता जयंती पर बच्चों ने किया श्लोक पठन


जयपुर।डा अशोक दुबे ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर सर्व समाज सेवा समिति एवं प्राचार्य कृष्ण कांत कलावतिया, के प्रयासों से आस्था एंजल अकादमी स्कूल, इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा सेक्टर 1, में बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्यों की कड़ी में प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल के बच्चों को गीता श्लोकों का पठन करवाया गया।

इस अवसर पर अध्यापिका  सविता जैमिनि, वीणा तिवारी, सरला रतन, सविता भूटानी,भारती वर्मा, रिन्सन जॉर्ज, प्रतीक मीणा, सहित स्टॉफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।, बच्चों ने बहुत ध्यानपूर्वक एवं पूर्ण रुचि के साथ श्लोक पठन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post