पाठ्य सामग्री का भी किया गया वितरण
जयपुर।बंजारा बस्ती रिंग रोड सांगानेर पर भाई दूज को बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया गया । घुमंतू जाति उत्थान न्यास शिक्षा व बाल संस्कार केन्द्र संयोजक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि घुमंतू समाज के बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने के पावन उद्देश्य से बाल संस्कार केन्द्र खोले जा रहे हैं .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग संचालक रामकरण शर्मा रहे ।मुख्य वक्ता जयपुर प्रांत घुमंतू जाति उत्थान न्यास संयोजक महेन्द्र सिंह राजावत ने घुमंतू समुदाय के बच्चों के लिए शिक्षा व संस्कार पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र बनजारा बस्ती सेक्टर २८ सांगा मार्ग प्रताप नगर,बनजारा बस्ती CRPF सीतापुरा, लुहार बस्ती टूटी पुलिया के पास सांगानेर, बनजारा बस्ती रिंग रोड सांगानेर के बच्चों को पाठ्य सामग्री के रूप में बैग भी वितरित किए गए
शर्मा ने बताया कि समाज सेवी आशाीष शर्मा जगतपुरा के सौजन्य से यह पाठ्य सामग्री वितरित की गई ।
इस अवसर पर विभाग सह संघचालक डी डी सिंह , समाजसेवी राजाराम गुर्जर , महानगर कार्यवाह भागचन्द , घुमंतू उत्थान न्यास के अर्जुन सिंह ,पृथ्वी सिंह, मोहन जोशी ,महेश नोगिया , प्रहलाद सिंह,ब्रह्म शर्मा ,लालचंद पोटर राकेश सिंह नगर कार्यवाह अवधेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व बस्ती वासी उपस्थित रहे

Post a Comment