अजमेर।राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह देश भर से पधारे प्रबुद्ध सामाजिक विभूतियों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम प्रभारी हरिनारायण शर्मा मलवास ने बताया कि राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित भव्य और दिव्य कार्यक्रम में विवाह योग्य 550 युवक युवतियों ने अपना* नामांकन करवाया तथा 330 युवक युवतियों ने अपना परिचय उमंग और उत्साह के साथ दिया। *त्रिवेणी कार्यक्रम के रचनाकार प्रांतीय सभा अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा बड़गांव महामंत्री राजाराम शर्मा अजमेर और प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड़ तीनों ही गुर्जर गौड़ समाज के लिए नीलम पन्ना माणिक जैसे रत्नों के गुणों समान प्रकाशमान साबित हुए*। देश के कोने कोने से समाज गंगा के संगम में जातीय गंगा के बंधुओं ने भाग लिया। समस्त समाज की उपस्थिति में *प्रांतीय सभा के महामंत्री राजाराम शर्मा ने समस्त समाज जनों की उपस्थित में विधान में अनेक संशोधन समाज की सहमति से किए गए । जिनमें मुख्य संशोधन सभा का कार्य क्षेत्र राजस्थान प्रांत से बढ़ाकर राष्ट्रीय स्तर तक किया गया। सदस्यता , पदाधिकारियों की संख्या, प्रांतीय कार्यालय का पता आदि में संशोधन किए गए। अब प्रांतीय सभा भारत-वर्ष के सभी प्रांतों में अपनी कार्यकारिणी गठन के लिए रूपरेखा पर कार्य करेगी।
कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, भुणाबाय से कुंजबिहारी गौतम द्वारा सदस्यता अभियान के तहत 508 सामाजिक बंधुओं को मौके पर ही सभा के पंचवर्षीय और आजीवन सदस्य बनाए। प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ मीना गौतम के सानिध्य में प्रदेश महिला कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। युवक संघ अध्यक्ष भवानी शंकर पाईवाल के साथ प्रांतीय युवक संघ के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। त्रिवेणी कार्यक्रम कवि सम्मेलन भी महत्वपूर्ण रहा जिसने ख्यातनाम कवियों,व्यंग्यकारों,गीतकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया ख्यातनाम व्यंग्यकार बृजराज स्नेही टोंक, सपना सोनी,डॉ जसराज राणेचा, संजय खत्री, कैलाश मंडेला,कौशल कौशलेंद्र,कोमल नाजुक,लोकेश चारण, हरीश हिंदुस्तानी, दुर्गेश दुबे,दिनेश ललकार आदि की प्रस्तुतियां रही।
प्रतिभा सम्मान और शपथ ग्रहण एवं समाज के विकास में अपने मन की बात कार्यक्रम का चरण भजन गायिका प्रेरणा पंचारिया द्वारा गणेश वंदना से प्रारंभ किया गया। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने सामूहिक एकता में इतिहास रचा गया। समाज के राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय,अखिल भारत वर्षीय एवं अन्य जिला स्तरीय अनेक संगठनों,संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रांतीय सभा में अपनी उपस्थिति देकर अपना विश्वास प्रकट किया। गोवर्धन जी जोशी पाली, सीताराम जी धूलिया , श्याम शर्मा गंगापुर, श्याम सुंदर शर्मा निंबाहेड़ा, श्याम सुंदर उपाध्याय मारवाड़, परमार्थिक ट्रस्ट के वीरेंद्र शर्मा
कार्यक्रम संयोजक हनुमान पंचारिया सह संयोजक जगदीश आचार्य ने बताया कि कार्यकम की अध्यक्षता इलाहाबाद बैंक के पूर्व डायरेक्टर दिनेश दुबे कोटा,मुख्य अतिथि श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति अयोध्याधाम के अध्यक्ष डॉ राजानंद शास्त्री (आचार्य हरीश गौतम शास्त्री), मनीष जाजड़ा , कुंजबिहारी गौतम, सोहनलाल जोशी, एडवोकेट श्याम सुंदर,मोहनराज उपाध्याय, वैध नाथु लाल शर्मा आदि रहे।
कार्यक्रम में देशभर से पांच हजार के करीब संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया। *महा प्रसादी का सौभाग्य हमारे समाज के भामाशाह, श्री भरत लाल जी शर्मा बालोती वाले हाल निवासी लालसोट की तरफ से रही। सभी समाज बंधुओ ने प्रसादी का आनंद उठाया,।समाज की 85 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया गया। समाज की प्रतिभाओं में समाज में 2025 में राजकीय सेवा में चयनित होनहार बालक बालिकाओं का सम्मान किया, साथ में ख्याति प्राप्त समाज सेवकों का भी सम्मान किया। जिसमें श्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड,*मंत्री* *श्री महर्षि गौतम आश्रम सेवा समिति (रजि) खुर्रा , जिन्होंने श्री महर्षि गौतम आश्रम खुर्रा को प्रांतीय स्तर पर पहचान दिलाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मान आचार्य डॉ राजानन्द जी शास्त्री डॉ हरिश जी गौतम शास्त्री अध्यक्ष श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति अयोध्याधाम, ने माला,, दुपट्टा, पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। और हमारे सवाई माधोपुर के कार्यक्रम के संयोजक श्री हनुमान प्रसाद पंचारिया जी को भी समाज सेवा के प्रति समर्पण को देख कर मुख्य अतिथि एवं मंच के द्वारा सम्मानित किया गया।और आचार्य डॉ श्री राजानंद जी शास्त्री जी ने कहा कि हमारे समाज को इन जैसे कर्मस्ठ समाज सेवीयो की जरूरत है,तब ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा। समाज के कार्यकर्ता बैध राजेश शर्मा, जगदीश नारायण शर्मा चांद राना, वैध मोहन लाल शर्मा, राजेंद्र खेड़ापति*, *नत्थू लाल शर्मा महुआ, सुरेश कुमार रणवा, प्रेम श्रीमा, वैध प्रहलाद नारायण शर्मा, कमलेश शर्मा नारौली चौड,, कृष्ण मुरारी शर्मा,पवन शर्मा,मनीष शर्मा तीन धारा तालेड़ा, डॉ देवेंद्र शर्मा, जगमोहन गौतम निवाई, डॉ मदनमोहन जी रानेटा, लक्ष्मी कांत फ़ूल जी बुकना,रवि गौतम खंडार*, हमारे समाज के सभी जगह से समाज बंधु कार्यक्रम में पधारे, पंजाब, महाराष्ट्र, मुम्बई, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, एवं राजस्थान से सवाई माधोपुर, करौली, लालसोट, दौसा, निवाई, टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़,पाली, जोधपुर, ब्यावर, बिकानेर, राजस्थान के सभी जिलों के समाज बंधुओ ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बडा कर बहुत ही शानदार कार्यक्रम रहा।।



Post a Comment