सामूहिक विवाह समारोह के लिए ज्यादा से ज्यादा विवाह योग्य युवक- युवती को जोड़ने के प्रयास तेज हो
जोधपुर।गौड ब्राह्मण महासभा संस्थान की ओर से 6 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में और गौड ब्राह्मण समाज के वंचित वर्ग के परिवारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर एक निःशुल्क मंच जो समाज के उत्थान के लिए तैयार किया गया है समाज के सभी लोगों को जोड़ने और समाज के विकास पर चर्चा की गई।
आज 23. नवंबर को दोपहर 2.00 बजे वॉइस चैट मीटिंग संपन्न हुई. मीटिंग मे प्रदेश अध्यक्ष राजेश गौड़, रेखा जोशी, तनसूख मिश्रा, दिव्या शुक्ला, हरीश शर्मा झुंझुनू से, दिनेश वशिष्ठ "अधिकारी " प्रदेश मीडिया प्रभारी, राजस्थान, राजेश शर्मा उदयपुर सहित अनेक पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।
सभी पदाधिकारियों सामूहिक विवाह के जोड़े बनाने के कार्य मे व्यस्त हे. सभी ने पूर्ण सहयोग, समर्थन देने के लिए कटीबद्ध हे. इस दिशा बहुत अच्छा कार्य कर रहे हे. आशा एवं पूर्ण विश्वास हे इन सभी के प्रयासों से सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न होगा. सभी पदाधिकारियों ने सभी जिला अध्यक्ष से निवेदन किया की आज जो पदाधिकारी, सामूहिक विवाह समारोह के लिए ज्यादा से ज्यादा जोड़े बनाने की पुरजोर प्रयास करें.।
गौड़ ब्राह्मण समाज मे सामाजिक सरोकार के सफल कार्यक्रम होते रहेंगे तौ हम सभी गोरान्वित होंगे. जीवन मे सुख शान्ति, शकुन महसूस करेंगे.समाज की भलाई एवं परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं हे.

Post a Comment