Popular

निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 मई 2026 पीपल पुर्णिमा को बूंदी में होगा


बूंदी।गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संयोजक श्री राजेन्द्र जी पंचोली ने 11 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की यह समाज के प्रति अपने परोपकार की भावना का अनुकर्णीय उदाहरण है।

 आप सभी समाज बंधुओं से निवेदन करते हैं कि आप भी राजेन्द्र जी पंचोली के परोपकार की भावनाओं को देखते हुए यथा शक्ति सहयोग प्रदान करें। और राजेन्द्र जी पंचोली जैसे अन्य भामाशाहों का हौसला बुलंद करें।

यह ब्राह्मण समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक एकता, सरलता और संस्कारों का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

 सत्यप्रकाश जी शर्मा बांसी सरपंच सहाब का बहुत ही शानदार सहयोग राशि 500000 पांच लाख रुपए का सहयोग दिया गया

निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में इसी कड़ी में श्री मान आशीष जोशी, शुभम् जोशी,, जोशी टार्सफौट कम्पनी नैनवां के द्वारा विवाह सम्मेलन में 500000 पांच लाख रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ।

राजेंद्र पंचोली

आप सभी समाज के भामाशाहों का बहुत बहुत आभार,ईश्वर आप सभी भामाशाहों को हमेशा भामाशाह ही बनाए रखें,जिससे आप जैसे भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से हमारे समाज के सामाजिक कार्य सकुशल संपन्न होते रहे।

चिड़ी चोंच भर ले गई,नदि न घटियो नीर।

दान दिए धन न घटे,कह गए दास कबीर।।

इस आयोजन में अनेक परिवार एक ही मंच पर मिलकर अपने बच्चों के वैवाहिक बंधन को शुभ आशीषों के साथ संपन्न होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post