Popular

टोंक में वोट चोर गद्दी छोड़" आंदोलन के तहत केंडल मार्च आज निकाला जायेगा

टोंक, । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा "वोट चोर गद्दी छोड़" आंदोलन के तहत 14 अगस्त को शाम 7:30 बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा। पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने बताया कि यह मार्च सुभाष बाजार से शुरू होकर घंटाघर चौराहा होते हुए टोंक निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचेगा। कांग्रेस ने आमजन से अपील की है कि वे भी इस आंदोलन में शामिल होकर वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद करें। बैरवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, संभाग प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी, टोंक-सवाई माधोपुर सांसद, जिले के चारों विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी, वर्तमान एवं पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, विधानसभा संगठन प्रभारी, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी, मंडल एवं इकाई अध्यक्ष, अग्रिम संगठन व प्रकोष्ठ विभागों के जिला अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद और सरपंच समेत सभी कांग्रेस पदाधिकारी शामिल होंगे।

#aicc #rahulganghi #votechorgaddichhod #pcc #tonk #newai #prshantberwa #mla

Post a Comment

Previous Post Next Post