जयपुर जिले में अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन - तिरंगा रैली, रंगोली, सेल्फि पॉइंट, वॉल पेंटिंग के जरिये दिया जा रहा देशभक्ति का संदेश - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से अभियान को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन
जयपुर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा और नेतृत्व में जयपुर जिले में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान जन-जन का उत्सव बन गया है। यह केवल तिरंगा फहराने की पहल नहीं बल्कि देशभक्ति की भावना को जनमानस के दिलों तक पहुंचाने का व्यापक आंदोलन है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में जिले के प्रत्येक गांव, कस्बे और शहर में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से इस अभियान को अभूतपूर्व सफलता की ओर अग्रसर किया जा रहा है।
अभियान के तहत शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक तिरंगा रैली, प्रभात फेरी, वॉल पेंटिंग, जागरूकता रैली, रंगोली, माण्डना, राखी एवं पोस्टर प्रतियोगिता, संगोष्ठियां और मेले का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालयों में विद्यार्थी तिरंगे की थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे रहे हैं जबकि दीवारों पर बनाई जा रही तिरंगे की चित्रकारी हर आने-जाने वाले को देशभक्ति का संदेश दे रही है।
डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी इस अभियान की प्रगति नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक कार्यक्रम समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।
अभियान के दौरान न केवल देशभक्ति के रंग बिखरे जा रहे हैं बल्कि स्वच्छता और जल संरक्षण के संदेश को भी जोड़ा गया है। जल स्त्रोतों की सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा संग्रहण एवं स्वच्छता रैलियों के जरिए लोगों में स्वच्छ भारत के संकल्प को मजबूत किया जा रहा है।
जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में दीवारों पर तिरंगे की आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है। बच्चे देशभक्ति के गीत गा रहे हैं, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं और अपने-अपने घरों पर गर्व से तिरंगा फहरा रहे हैं। ‘हर घर तिरंगा’ अब सरकारी दायरे से निकलकर हर नागरिक की भागीदारी वाला जन अभियान बन चुका है। जयपुर जिले में छोटे-बड़े, युवा-बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी इस अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं।
अभियान का उद्देश्य स्पष्ट है कि तिरंगा केवल कपड़े का एक टुकड़ा नहीं, बल्कि यह त्याग, बलिदान और गर्व का प्रतीक है। जयपुर जिला प्रशासन का संकल्प है कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर, हर दीवार तिरंगे से सजे, आसमान में तिरंगा लहराये और सबसे महत्वपूर्ण है, हर दिल तिरंगे से सजे और देशभक्ति का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे ।
#CMO Rajasthan
#BJP RajasthanMadan RathoreOffice #cmBhajan Lal Sharma
# Bhajanlal Sharma Jaipur
#Police Traffic
#Police Jaipur #Rajasthan Police
world Trade
#Reliance Business
#Reliance Industries
#Sancharlok
#Mobile Network
#Indian Investors
#Indian business situation
##bhajan lal
#Rajasthan government
#Colonel Rajyavardhan Singh
#cabinet minister
#dipr
#Rajasthan cabinet
#Government of India
#India's development and government
#India's development and projects
#technical technology

Post a Comment