Popular

गुरुकुल का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में होगा आयोजित


जयपुर। हिंदी छंद के मर्मज्ञ और महान कवि गुरु सक्सेना द्वारा स्थापित गुरुकुल का राष्ट्रीय अधिवेशन और परिचर्चा जयपुर में 25, 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन होटल एस जी आई में होगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री जोगेश्वर गर्ग, मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा होंगे, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री बलवीर सिंह करूंण करेंगे।

गुरुकुल महोत्सव के संयोजक सुरेन्द्र यादवेन्द्र और किशोर पारीक ने बताया कि 25 जुलाई को शाम 4 बजे उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न काव्य शास्त्र के विविध छंदों पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

एक ही दिन में 9 कवि सम्मेलन

26 जुलाई को जयपुर में शाम को एक ही संस्था द्वारा नौ कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा। इस आयोजन में देश भर से 75 से अधिक वरिष्ठ कवियों को शामिल किया गया है, जिनमें श्री  राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल, विशम्भर मोदी और आर के अग्रवाल जैसी विभूतियां शामिल हैं।

गुरुकुल महोत्सव के मुख्य आकर्षण

गुरुकुल महोत्सव के दौरान कई नवाचार होंगे, जिनमें से एक कार्यक्रम के दौरान एक ही एकर द्वारा राष्ट्रीय टीवी चैनल पर कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड बनाया जाएगा, जिसके लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम भी उपस्थित रहेगी।

बाहर से आने वाले कवियों को 26 जुलाई प्रातः जयपुर दर्शन के साथ-साथ डबल डेकर बस में काव्य गोष्ठी का आयोजन भी पहली बार हो रहा है।

#kavi #gurukul #jaipir 

Post a Comment

Previous Post Next Post