अधिवक्ता परिषद राजस्थान जयपुर प्रान्त की दूदू इकाई का गठन, पंडित मगन लाल अध्यक्ष और शिवराम शर्मा महामंत्री मनोनीत
जयपुर। अधिवक्ता परिषद राजस्थान, जयपुर प्रान्त की दूदू इकाई का गठन बुधवार को अभिभाषक संघ के सभागार में आयोजित बैठक में किया गया। प्रान्त अध्यक्ष प्यारेलाल एवं प्रान्त महामंत्री अभिषेक सिंह ने पंडित मगनलाल को इकाई अध्यक्ष मनोनीत किया। इसके पश्चात अध्यक्ष मगन लाल ने शिवराम शर्मा को महामंत्री नियुक्त किया। बैठक में दूदू इकाई के संरक्षक कृष्ण कांत लखेरा ने कार्यकर्ताओं को समाज में अधिवक्ता की भूमिका और राष्ट्र में जिम्मेदारी किस तरह से निभाये इस विषय पर जानकारी दी।
चोमू इकाई की कार्यकारिणी इस प्रकार घोषित की गई:
संरक्षक मंडल:
कृष्ण कांत लखेरा
अध्यक्ष:
पंडित मगन लाल
उपाध्यक्ष:
मंजुलता शर्मा
प्रह्लाद कड़वा
गिरधारी लाल वर्मा
महामंत्री:
शिवराम शर्मा
कोषाध्यक्ष
निरंजन पारीक
मंत्री:
कैलाश रोज
सत्येंद्र सिंह खंगारोत
छोटूलाल गुर्जर
कार्यालय मंत्री:
महेंद्र नाथावत
न्यायप्रवाह प्रमुख:
वीरेंद्र सिंह खंगारोत
स्टडी सर्किल प्रमुख:
राजेन्द्र गुर्जर
महिला प्रमुख:
निशा पारीक
कार्यकारिणी सदस्य:
बलवंत सिंह चौधरी
रामरत्न बुरड़क
कन्हैयालाल माली
रामजीलाल शर्मा
रामरत्न मीणा
अमरचंद प्रजापत
राधेश्याम लक्षकार
प्रमोद कुमार जैन
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। इकाई के अध्यक्ष पं मगन लाल ने इकाई की आगामी गतिविधियों और 7 सितम्बर को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर आगामी बैठक अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी।
#cort #bar #Rss

Post a Comment