जयपुर।ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन द्वारा "हरियालो राजस्थान" पर्यावरण संरक्षण और "एक पेड़ माँ के नाम" संकल्प को साकार करने हेतु 23 जुलाई 2025 से निःशुल्क पौधा वितरणका शुभारंभ किया जा रहा है। प्लॉट नं. 1077, किसान मार्ग, बरकत नगर, जयपुर से प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (प्रतिदिन)संपर्क : 9351944555
इस अभियान के अंतर्गत आमजन को फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
हर घर, हर गली, हर मोहल्ले तक हरियाली पहुँचना है
साथ ही पौधारोपण की जानकारी और संरक्षण हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।सभी पर्यावरण प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारें और इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें।
#GreenIndia #india #green #forist


Post a Comment