सिद्धार्थनगर।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीआरसी पर कि बैठक सौपा ज्ञापन,,आज बी आर सी डुमरियागंज पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ डुमरियागंज सिद्धार्थनगर की नवागत खंड शिक्षा अधिकारी के साथ विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर बैठक हुई है।
सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी को उनके द्वारा विगत तीन वर्षों से बंद प्रधानाध्यापकों/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी की भौतिक रूप से मासिक समीक्षा बैठक को पुनः शुरू करने, शिक्षकों के सभी कार्यो को नि:शुल्क कराने का आश्वासन देने के लिये आभार प्रकट किया गया।बैठक को संबोधित करते हुये जिला मंत्री/ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए संगठन की ओर से ज्ञापन दिया।जिसमें प्रमुख रूप से --सभी विद्यालयों का प्रभार विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक को देने, ब्लॉक में संचालित सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को बंद करने,लंबित शिक्षकों के चयन वेतनमान की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने, सभी कार्यालय कर्मचारियों का पटल निर्धारित करने, बी आर सी परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और सभी शिक्षकों की सर्विस बुक को अद्यतन करने के लिये अनुरोध किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया।इस दौरान विद्यालय संविलियन के कारण बच्चों और अभिभावकों को होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गयी।बच्चों के नामांकन को बढ़ाने और आधार कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर महामंत्री शेष राम यादव, कोषाध्यक्ष राम सिंह पाल सहित इश्तियाक अहमद, नीलम गुप्ता, पूजा लक्ष्मी, मुशीर अहमद, इरशाद अहमद, राम नारायन दुबे, रवीन्द्र निगम और सुरेंद्र कुमार अग्रहरि उपस्थित रहे।

Post a Comment