Popular

राहत - 2025” मेगा अभियान का दूसरा चरण कल से प्रारंभ


जयपुर।सोसायटी फॉर पब्लिक गेरिवेंसेस (एसपीजी), इंडिया द्वारा संचालित “राहत - 2025” मेगा अभियान को समाज के विभिन्न वर्गों से मिले जबरदस्त समर्थन और उत्साहवर्धक सफलता को देखते हुए, अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत कल से की जा रही है।

इस संबंध में एसपीजी, इंडिया के अध्यक्ष प्रो. बी.डी. रावत एवं सचिव डॉ. गोविंद रावत (वरिष्ठ अधिवक्ता)* ने जानकारी दी कि बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसम्मति से राहत अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

महंत सेवायत मलय गोस्वामी, कार्यकारी सदस्य, एसपीजी एवं टिकाणा, मुख्य श्री राधा दामोदर जी मंदिर, चौड़ा रास्ता, जयपुर ने बताया कि इस चरण में जयपुर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर ज़रूरतमंद लोगों को बारिश और धूप से बचाव हेतु छाते वितरित किए जाएंगे।

एसपीजी महिला विंग की अध्यक्ष गिर्राज देवी ने बताया कि कल एसपीजी की महिला टीम पिंजरापोल गोशाला जाकर गायों को छेरा खिलाएगी, इसके बाद कबूतरों को दाना तथा पक्षियों को धूप से बचाने के लिए परिंडे (जल पात्र) वितरित किए जाएंगे।

एसपीजी कार्यकारिणी सदस्य एवं पुजारी विक्रांत व्यास जी के अनुसार, कल सासरघाट, पोषाक धारण, विशेष श्रीनगर, तथा ताड़केश्वर नाथ मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post