Popular

गन्दगी से ग्रामीण परेशान


दौसा।कुंडल तहसील क्षेत्र के खड़का गांव में जलभराव और गंदगी से लोग परेशान हैं। बरसात शुरू होते ही गलियां और चौराहे और रोड़ पर पानी से भर जाते हैं। नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है। गांव में सफाई नहीं होने से गंदा पानी कई दिनों तक जमा रहता है। इससे मच्छर,जहरीले कीट पनप रहे हैं। ग्रामीणों में काफी ज्यादा वायरल फैलने का खतरा बढ़ गया है। गांव की हालत नरकीय जैसी हो गई है। कीचड़ और बदबू के बीच रहना लोगों की मजबूरी बन गया है।

ग्रामीण जगदीश सिंह गुर्जर, शैतान सिंह, बिरजू सिंह, जीतू सैन, आशीष, नंदू, रामावतार शर्मा, विष्णु शर्मा और नाथू लाल ने बताया कि वे कई बार पंचायत को शिकायत दे चुके हैं। हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। आश्वासन भी अधूरा छोड़ दिया जाता हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत ने सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही हैं लेकिन समाधान की कोई कोशिश नहीं की गई है।

मंत्री मदन दिलावर ने ग्राम पंचायतो की सफाइयों को लेकर काफी गंभीर है लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के तहत निमाली पंचायत म सफाई की पोल खुल रही हैं। ग्राम पंचायत लाखों रुपये का बजट मिलता है। इसके बावजूद भी गांव में सफाई की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आते है। कामों का ऑडिट भी नहीं होता है। अधिकतर काम फाइलों और बैनरों तक सीमित हैं। गांव वालों का कहना है कि अब यह समस्या आंकड़ों की नहीं, उनके जीवन की पीड़ा बन चुकी है।

सफाई कर्मियों की लापरवाही और पंचायत की उदासीनता से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। अब वे आंदोलन की तैयारी में हैं। अगर जल्द पानी निकासी और सफाई की व्यवस्था नहीं हुई, तो पंचायत के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ग्राम विकास अधिकारी निमाली इंद्रराज से संपर्क की कोशिश की गई तो उनके नंबर 8079015596 पर कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा हैं।

#dosa #govt #bjp 

Post a Comment

Previous Post Next Post