भारतीय मीडिया परिषद (रजि.) ने Guest of Honour के रूप में किया सम्मानित
जयपुर। ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) द्वारा किए जा रहे निरंतर सामाजिक सेवा कार्यों को उच्च मान्यता देते हुए भारतीय मीडिया परिषद (रजि.) ने संस्था को Guest of Honour के रूप में विशेष सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान फाउंडेशन के मानव सेवा, समाज upliftment और सकारात्मक परिवर्तन के प्रति समर्पित प्रयासों का प्रतीक माना जा रहा है।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर ने बताया कि ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत है, जिनमें मुख्यतः—
• आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर
• पक्षियों व पशुओं के लिए आहार, पानी और देखभाल की व्यवस्था
• वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान
• सामाजिक जागरूकता एवं मानवता-सशक्तिकरण कार्यक्रम
• अंगदान प्रोत्साहन, शिक्षा सहयोग एवं मानवीय सहायता के विविध प्रयास
संस्था के इन सतत सामाजिक कार्यों ने समाज में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न किया है।
कोषाध्यक्ष मनीषा जैन ने यह संकल्प दोहराया है कि वह आने वाले समय में भी मानव सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए अपने प्रयासों को और अधिक समर्पण एवं ऊर्जा के साथ जारी रखेगे।

Post a Comment