Popular

तनीशा सनातनी को अटल सार्क गौरव अवार्ड से नवाजा

तनीशा सनातनी को अटल सार्क गौरव अवार्ड से नवाजा

निवाई। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा सार्क राष्ट्रों के स्थापना दिवस पर आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ति पर तनीशा सैनी सनातनी को अटल सार्क गौरव अवार्ड से नवाजा है। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट डॉ कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया की किन्नर अखाडा की प्रदेशाध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी तानीशा सनातनी को समारोह में अतिथियो द्वारा अटल सार्क गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच का उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुन: वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद् स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद् में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय बनाया जाने को बढावा देना है। समारोह में भारत, नेपाल, भुटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रिया, क्रोएटिया, फिनलैण्ड़, तुनिशियाँ, जर्मनी, ईराक, इजराईल, मैकड़ोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल डेनिश, श्रीलंका, मालदीव, किर्गिजस्तान, फिलस्तीन व फिजी सहित 25 राष्ट्रों के राष्ट्र ध्वजों के सानिध्य में तनीशा सनातनी को सम्मानित किया गया। 

#tanisha #tonk 

न्यूज के लिए मेल करे :- sancharlok21411@gmail.com

वाट्सअप करे9829921411

Post a Comment

Previous Post Next Post