दौसा : राजस्थान प्रांतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण सभा दौसा* द्वारा 28 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे युवक युवती परिचय सम्मेलन, पौष बड़ा महोत्सव एवं जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारियों हेतु मीटिंग का आयोजन बारादरी श्री सीताराम जी के मंदिर पर किया गया है।
जिले के अतिरिक्त संपूर्ण प्रदेश से समाज बंधु इस कार्यक्रम में पधारेंगे।
कार्यक्रम संयोजक हरिनारायण शर्मा मलवास ने बताया कि युवक -युवती परिचय सम्मेलन में भोजन व्यवस्था, अल्पाहार, अन्य कार्यक्रम संपादन की अलग अलग समूह बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। परिचय सम्मेलन प्रभारी और प्रांतीय सभा के प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड़ एवं बीकानेर से पधारे प्रभारी मनीष जाजड़ा बिठनौक ने बैठक में कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओं के सहभागिता पर अपने विचार रखे। ज्ञात रहे कि गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का यह प्रथम युवक -युवती परिचय सम्मेलन दौसा में होने जा रहा है। तहसील स्तर की कार्यकारिणी तक को भी व्यवस्था में जिम्मेदारी के लिए वैध श्यामसुंदर शर्मा को कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि, अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि आदि के लिए समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रांतीय सभा जिला अध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा, नगर अध्यक्ष बलदेव शर्मा उपाध्यक्ष वैध मोहन लाल शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष ज्योतिबाला गौतम, उपस्थित रहे। साथ ही गौतमाश्रम संस्था अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा गढ़ौली कोषाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार शर्मा ने बैठक में कहा कि देवनगरी दौसा को प्रदेश भर से समाज बंधुओं के आगमन पर सेवा का मौका मिल रहा है तन ,मन,धन से दौसा समाज साथ है तथा गौतमाश्रम संस्था कार्यकारिणी भी अपनी और से दूर दराज से पधारे अतिथियों की व्यवस्थाओं में प्रांतीय सभा को सहयोग प्रदान करेगी। 1008 महामंडलेश्वर श्री संतोषानंदजी महाराज ने भी युवक- युवती परिचय सम्मेलन में विधवा,विदुर,परित्यकता,तलाकशुदा का रजिस्ट्रेशन का सुझाव दिया गया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति प्रकट कर महाराज जी के विचार का समर्थन किया। प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड एवं श्री मनीष जी जाजडा ने सभी समाज बंधुओ को एक संदेश दिया है जिसको हम सभी समाज बंधुओ को अमल में लाना है समाज हित में,,*यह संकल्प है हमारा,,*कोई नहीं रहे समाज में अब कुंवारा* हम सभी को यह संकल्प लेकर चलना है सभी समाज बंधु कार्यक्रम में सपरिवार सादर आमंत्रित है।

Post a Comment