जयपुर । ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) एवं इंटर्नल हॉस्पिटल सांगानेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सेक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशिलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी रही और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श व जांच का लाभ लिया।
शिविर में कुल 250 लोगों की निःशुल्क जांचें की गईं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री भानेन्द्र बगड़ा (चेयरमैन–गो नैचुरो एग्रो फूड्स प्रा. लि.) उपस्थित रह कर उन्होंने ने इसे जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
शिविर में जनरल मेडिसिन, गठिया, मूत्र रोग, फिजियोथेरेपी, तंत्रिका रोग, दंत व नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया।
कोलेस्ट्रॉल, HbA1c, बीपी, शुगर, BMI, ECG, हाइट एवं वजन जैसी सभी जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. राज टाक, राखी जैन व बाबूलाल इटुंडा रहे कार्यक्रम में एडवोकेट पदम शर्मा, दीपक गोधा, मनोज पापड़ीवाला, महेश सेठी तथा भाजपा श्योपुर मंडल प्रभारी राजेंद्र जी सोगानी, आशा शर्मा, अमन जैन कोटखावदा उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर ने कहा कि ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन समाजहित में निरंतर सक्रिय है और भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे।
कोषाध्यक्ष मनीषा जैन ने सभी अतिथियों, डॉक्टरों, एवं मंदिर समिति का धन्यवाद व्यक्त किया।
मंच संचालन राकेश पाटनी एवं मनीष टोरडी ने किया स्थानीय नागरिकों ने इस शिविर को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की।🪷🪷
Post a Comment