Popular

कमूल एक सहारा एनजीओ के डॉ. एस के फगेड़िया, दिव्य रत्न अवॉर्ड से सम्मानित

कमूल एक सहारा एनजीओ के डॉ. एस के फगेड़िया गुजरात में राष्ट्रीय स्तर पर दिव्य रत्न अवॉर्ड से सम्मानित हुए

वडोदरा ।  कमलादेवी जनसेवा संस्थान सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. एस के फगेड़िया को पर्यावरण संरक्षण में किए गए नवाचार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर श्री सरदार वल्लभभाई पटेल दिव्य रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । रविवार को गुजरात के वडोदरा शहर में गायत्री विकलांग मानव मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मनीषा बेन मंत्री महिला एवं बाल विकास, सांसद हेमांग जोशी, बालकृष्ण शुक्ला विधायक, श्रीमती रूक्मणी देवी माहेश्वरी संस्थापक गायत्री विकलांग मानव मंडल सहित मंचस्थ अतिथियों द्वारा डॉ. एस के फगेड़िया को प्रतीक चिन्ह, सम्मान अवॉर्ड व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गायत्री विकलांग मानव मंडल संस्थाक श्रीमती रूक्मणी देवी माहेश्वरी द्वारा डॉ. फगेड़िया को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों हेतू किए गए नवाचार हेतु भरपूर प्रशंसा की गई । 

                     इससे पूर्व डॉ. एस के फगेड़िया राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड, भारत गौरव सम्मान अवॉर्ड, राष्ट्र विभूति सम्मान अवॉर्ड, सनशाइन ऑफ इंडिया अवॉर्ड एवं राज्य स्तर पर मां भारती सेवा सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं । इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, सहसचिव शिवकरण, कोषाध्यक्ष विकास फगेड़िया, मीडिया प्रभारी शैताना राम जाखड़, जितेंद्र दायमा, गोपाल बाजिया, सुभाष, सुमन, कमला रणवा, पवन मोगा, विजयपाल सहित सभी टीम मेंबर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post