Popular

सर्व समाज सेवा समिति द्वारा तुलसी के पौधों का रोपण एवं निःशुल्क वितरण

जयपुर।सर्व समाज सेवा समिति द्वारा  इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा में इस वर्ष का वृक्षारोपण कार्यक्रम  27जून से निरंतर विभिन्न सेक्टर पार्कों, स्कूलों में जारी है।

डॉ अशोक दुबे ने बताया कि अभियान की कड़ी  का नवां चरण  पवित्र तुलसी को समर्पित रहा ।

सर्व समाज सेवा समिति द्वारा तुलसी के पौधों का रोपण

प्राचीन बालाजी मंदिर , खातीपुरा इंदिरा गांधी नगर में तुलसी के पौधों का रोपण एवं निःशुल्क वितरण भी किया गया। 

समिति का उद्देश्य हर घर तुलसी पहुंचाना भी है,तुलसी में सूजन-रोधी, जीवाणुरोधी, एंटीऑक्सीडेंट और श्वसन-सुधार गुण होते हैं, जो इसे सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी, में उपयोगी बनाते हैं, यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है,  इसका उपयोग चाय, काढ़े में किया जाता है। 

इस अवसर पर, पुजारी घनश्याम शर्मा जी , समिति सदस्य नीरज अवस्थी,संदीप शर्मा बानूड़ा, डा नरेश ,नीतेश, राजेश भट्ट, विनोद शर्मा, सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।

#Plantation #free #distribution #Tulsi plants #SarvaSamaj SPlantation and free distribution of Tulsi plants by Sarva Samaj Seva Samitiseva  #Samiti

Post a Comment

Previous Post Next Post