जयपुर, बिदासर (चुरू) में 2 सितंबर 2025 को आयोजित जनसभा के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा यादव समाज और चौमू निवासी होनहार पुलिस अधिकारी कैलाश चन्द यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आज सांगानेर तहसील यादव महासभा की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
रामसिंहपुरा, सांगानेर (जयपुर) में सैकड़ों यादव युवकों की उपस्थिति में सांसद हनुमान बेनीवाल का पुतला दहन किया गया और उसके पश्चात तहसीलदार को एसडीएम कार्तिके लाठा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर सांगानेर तहसील यादव महासभा के अध्यक्ष लल्लूराम यादव ने कहा कि—
"यह टिप्पणी न केवल कैलाश चन्द यादव का अपमान है, बल्कि संपूर्ण यादव समाज का भी घोर अपमान है। यादव समाज इसकी कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि सांसद हनुमान बेनीवाल अपने अशोभनीय शब्दों को सार्वजनिक रूप से वापस लें। अन्यथा पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।"
यादव और जाट भाई-भाई के नारे लगे*:-आंदोलन बहुत ही उग्र था उसके बावजूद यादव और जाट भाई-भाई के नारे लगे । महासभा के अध्यक्ष लल्लूराम यादव ने कहा कि सदियों से यादव और जाट की मित्रता है और रहेगी लेकिन यह विरोध एक व्यक्ति विशेष सांसद के लिए है ना कि जाटों के विरुद्ध । सांसद बेनीवाल एक और सभी कॉम को साथ देने की बात करते हैं और दूसरी और यादव,मीणा, राजपूत और ब्राह्मण विरोधी काम भी जोर- शोर से करते हैं । अगर राजनीति में उनको अपने पैर मजबूत रखने हैं तो सभी कॉम को साथ लेकर चलना पड़ेगा ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने सरकार से मांग की कि इस प्रकरण में त्वरित और आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि समाज की भावनाओं को सम्मान मिल सके।

Post a Comment