Popular

शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षक सम्मान एवं पौधारोपण समारोह

शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षक सम्मान

जयपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.), वंशिका वेलफेयर सोसाइटी एवं E-3 इंपैक्ट के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 4 सितम्बर 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगतपुरा में शिक्षक सम्मान समारोह एवं पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के कई वरिष्ठ शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने शिक्षकों को समाज निर्माण की रीढ़ बताते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। साथ ही विद्यालय प्रांगण में सैकड़ों पौधे रोपित किए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश समाज तक पहुँचा।

कार्यक्रम संयोजक नवीन शर्मा अध्यक्ष E 3 इम्पेक्ट ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि बच्चों और युवाओं को भी शिक्षा और पर्यावरण दोनों के महत्व का अहसास कराते हैं।

संस्था अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर ने अपने संबोधन में कहा –

“गुरु ज्ञान का दीपक हैं जो जीवन का अंधकार मिटाते हैं, और वृक्ष जीवन का आधार हैं जो धरती को हरियाली से भरते हैं। शिक्षक और वृक्ष दोनों ही निस्वार्थ भाव से देते हैं, यही इनकी सबसे बड़ी विशेषता है।”

इस अवसर पर ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष मनीषा जैन व  वंशिका वेलफेयर सोसायटी की सचिव पूजा मक्कड़ ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा –

“शिक्षक समाज के पथप्रदर्शक हैं और वृक्ष जीवन के रक्षक। जब हम गुरुजनों के सम्मान में पौधारोपण करते हैं तो यह उनके प्रति कृतज्ञता और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।”

कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कविता , कहानी और नृत्य कर समारोह को सार्थक बनाया। 

उपस्थित सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय योगदान देंगे और लगाए गए पौधों की देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनाएंगे।🌸🌸

Post a Comment

Previous Post Next Post