Popular

तेजा दशमी पर सोडाला में निकली विशाल ध्वज यात्रा


जयपुर, 2 सितम्बर।लोक देवता वीर शिरोमणि तेजाजी महाराज का बलिदान दिवस भाद्रपद शुक्ल दशमी मंगलवार को तेजा दशमी के रूप में भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर सोडाला के रामनगर विस्तार स्थित गुरुदास रोड से गाजे-बाजे और जयकारों के साथ चतुर्थ ध्वज यात्रा निकाली गई, जो मुख्य सोडाला स्थित श्री तेजाजी मंदिर तक पहुंची।

संतों-महंतों के सान्निध्य में निकली इस ध्वज यात्रा में सर्व समाज के लोगों ने भागीदारी कर सामाजिक समरसता और एकता का संदेश दिया।

ध्वज यात्रा के संयोजक गौरव गुर्जर ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ ध्वज पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कालू लाल गुर्जर, हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य, श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर (रामनगर, सोडाला) के महंत अवधेशदास महाराज, भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल एवं भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची उपस्थित रहे।

संयोजक गौरव गुर्जर ने सभी अतिथियों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।

यात्रा के दौरान वीर तेजाजी महाराज के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर ध्वज यात्रा का स्वागत किया गया। विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए ध्वज यात्रा अंततः मुख्य सोडाला स्थित श्री तेजाजी मंदिर पहुंची, जहां महाआरती का आयोजन कर समापन किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post