जयपुर, 5 सितंबर। जल शोधन और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में दो दशक से अधिक समय से अग्रणी भूमिका निभा रही स्वेम वाटर टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने 25वें स्थापना दिवस को सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया।
कंपनी ने इस विशेष अवसर पर गौशाला सेवा, श्रमदान, पौधारोपण और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की।
गौशाला सेवा और सफाई अभियान से हुआ आगाज़
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतापनगर गौशाला में हुई, जहाँ कंपनी के डायरेक्टर संजय शर्मा के नेतृत्व में 95 से अधिक कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाया और गौमाताओं को गुड़, हरा चारा एवं रोटियां खिलाकर उनकी पूजा अर्चना की गई।
एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत
इस अवसर पर सभी कर्मचारीयों ने सांगानेर प्रतापनगर स्थित श्री मंगल गणेश मंदिर प्रांगण पहुँचे जहाँ ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के संकल्प के साथ पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कंपनी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी ने अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाएगा और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली है।
स्वच्छ जल के लिए आरो प्लांट भेंट
कम्पनी के स्थापना दिवस पर मंदिर प्रांगण में आधुनिक आरो प्लांट लगाकर आमजन को 24 घंटे शीतल एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया। यह पहल ग्रामीण और शहरी समुदायों में पानी की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में बड़ा कदम है
मूल मंत्र है "प्योर वाटर, ग्रीन फ्यूचर"
कंपनी के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि “स्वेम वाटर टेक केवल तकनीकी सेवाएं देने वाली कंपनी नहीं है, बल्कि यह समाज और पर्यावरण की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मूल मंत्र है "प्योर वाटर, ग्रीन फ्यूचर"।
पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छता का संकल्प
सीएसआर हेड शुभांशु शर्मा ने कहा कि हमारी पहल केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छता का वातावरण सुरक्षित करने का संकल्प है।
पर्यावरण के साथ गौ माता की करेंगे सेवा
गौशाला प्रबंधक भगवान सिंह ने कंपनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के कार्य से गौशाला का वातावरण और स्वच्छ हुआ है। कर्मचारी अशोक जांगिड़ ने बताया कि “ऐसे कार्यक्रम हमें समाज के लिए कुछ करने का अवसर देते हैं। यह सिर्फ एक दिन की पहल नहीं, बल्कि जीवनभर का संकल्प है। स्वेम वाटर टेक जैसी कंपनियों का सहयोग समाज के लिए प्रेरणा है। कंपनी ने इस अवसर पर घोषणा की कि अगले तीन वर्षों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। हर महीने गौशाला सेवा अभियान चलाया जाएगा। जल संरक्षण पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
25 साल की रहीं सराहनीय उपलब्धियां
मानव संसाधन विभाग के प्रमुख बाबूलाल चौधरी ने बताया कि 1999 में स्थापना के बाद से स्वेम वाटर टेक इंडिया ने जल शोधन, रीसाइक्लिंग और इंडस्ट्रियल वॉटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में सैकड़ों प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं और कई राज्यों में अपनी सेवाएं दे रही है।
#Swemwater #TechIndia #Pratapnagar #Greenery #Cleanliness #Campaign #Celebration


Post a Comment