दौसा : जिले के नांगल राजावतान के मलवास कोठया स्थित श्री श्याम मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव की भव्य तैयारिया।
श्री श्याम सेवा समिति कोठया के संरक्षक सीता राम शर्मा कोठयाला ने बताया कि श्री श्याम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में भव्य झांकीया ओर श्री श्याम बाबा का अप्रतिम श्रृंगार किया गया। इसमें दिन भर से श्याम प्रेमी अपनी सेवाएं दे रहे है। विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष हितेश गौतम के सानिध्य में श्याम प्रेमी भजनों की रस गंगा का आनंद उठा रहे है। श्री श्याम मंदिर में भारी संख्या में दर्शनार्थी दर्शन कर मनोकामनाएं पूर्ण होने की अर्जी श्याम दरबार में लगाकर धर्म लाभ उठा रहे है।

Post a Comment