Popular

निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का सफल आयोजन


अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन महिला ईकाई की जनसेवा की अनूठी मिसाल

जयपुर, 3 अगस्त अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन प्रदेश महिला ईकाई द्वारा जनकल्याण की भावना को साकार करते हुए M.L. Spine & Orthopedic Hospital, मालवीय नगर, जयपुर में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष श्री अमित गोयल जी रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष सम्मान प्रदान किया।

इस शिविर में एम एल स्पाइन हॉस्पिटल के संस्थापक व वरिष्ठ डॉ मोहनलाल मीणा , डॉ मोहित मीणा , डॉ शिव शंकर व अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा  हड्डी रोग,  जोड़ों का दर्द, शरीर की कमजोरी आदि समस्याओं के लिए निःशुल्क परामर्श किया। साथ ही BMD, ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी  BMI जैसी जांचें भी निःशुल्क  की गईं। 

कार्यक्रम की संयोजक मनीषा प्रमोद जैन ‘भँवर’ ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

फेडरेशन की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती चारु गुप्ता ने बताया कि संगठन भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजस्थान प्रभारी श्री ध्रुवदास अग्रवाल व व राजस्थान महामंत्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाजसेवा का सशक्त उदाहरण बताया।

इस अवसर पर उपस्थित सुनीता बम्ब , आशा सामरिया , राखी जैन हेमलता अग्रवाल , मीना जैन चौधरी

रेखा खूंटेटा पारस जैन रेखा जैन मंजू शम्बू जैन ,कल्पना , नवरत्न देवी सहित सभी गणमान्यजनों एवं महिला इकाई की सक्रिय सदस्याओं ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post