जयपुर।#एन्वायरमेंट थीम के नाम रहा दूसरा व अंतिम दिन, फ्लोरल प्रिंट एक बार फिर बने पसंदजयपुर, यंगेस्टर्स इस सावन और गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट को एक बार फिर ट्रेंड में लेकर आए हैं। साड़ियों और लहंगे में भी पार्टी और नाइट आउट के लिए फ्लोरल प्रिंट पसंद बना हुआ है। ये ट्रेंड रैंप पर भी दिखाई दिया, जब जयपुर कॉट्योर शो-2025 सीजन-13 में मॉडल्स ने इसे शोकेस किया।
गौरतलब है कि #रविवार को शो में 12 सिक्वेंस हुए, जिनमें ब्राइडल के साथ फ्लोरल प्रिंट साड़ियों में छाया रहा। साथ ही पार्टी वियर कलेक्शन शोकेस किए गए।
इससे पहले शनिवार को शो में ऑपरेशन सिंदूर को सलाम किया गया था, जिसमें तीनों सेनाओं को सेल्यूट करते हुए एक सिक्वेंस ने सभी को रोमांचित कर दिया था।
#भारत 24-विजन ऑफ न्यू #इंडिया और फर्स्ट इंडिया न्यूज की ओर से व एमजी लायन के सहयोग से हुए शो में अंतिम दिन चीफ गेस्ट डॉ. जगदीश चंद्र रहे तो चेयरमैन पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद राहुल द्विवेदी,राकेश राठी स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे।
पर्यावरण के नाम रहा फाइनल डे:
शो का फाइनल डे पर्यावरण थीम पर था, जिसमें मॉडल्स के साथ आयोजकों ने भी एन्वायरमेंट बचाने और उसे बढ़ाने पर जो दिया। #राहुल दिवेदी ने बताया कि प्रकृति की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और परिषद ने 100 करोड़ पेड़ इस वर्ष लगाने का संकल्प लिया है। साथ ही 15 राज्यों में परिषद के कार्यकर्ता देश के एक पेड़ मां के नाम के लिए अभियान में लगे हुए हैं। ऐसे में हमारा लक्ष्य आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध प्राणवायु देना व जलवायु परिवर्तन की समस्या से निजाद देना है। वृक्षारोपण के साथ वृक्षों का संरक्षण मुख्य उद्देश्य है।
वहीं जेडी माहेश्वरी, बीसलपुर #ऑर्गेनिक फार्मिंग से राजेश सैनी,
अजय भूपेश, गब्बर कटारा (चेयरमैन स्पेन सिक्योरिटी संस्थापक व महासचिव श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट), आरएएस पंकज ओझा (एडिशनल कमिश्नर फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोलर), मनोज मालानी आदि गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए।
एक्ट्रेस ईशा और शेफाली बनीं शो स्टॉपर:
दूसरे दिन के कलेक्शन शोकेस में सुपर मॉडल से डिज़ाइनर बनी तनु ने अपना कलेक्शन "अशमीरा" पेश किया,तविश बाय तनु के लिए एक्ट्रेस ईशा शाह शो स्टॉपर रहीं, वहीं हेडमैन सैलून के लिए मिताली नाग,तो सना खान के लिए मरियम ने वॉक की ग्रैंड फिनाले में शिवायु के लिए शेफाली बग्गा ने शो स्टॉपर के रूप में कलेक्शन शोकेस किए।




Post a Comment