जयपुर -रामगढ़ मोंड लाल बत्ती से जलमहल की ओर 100 मीटर पहले वर्षों से चालू 150-200 मीटर बन्द कट को दुबारा से खुलवाने बावत।
रामगढ़ मोंड लाल बत्ती से जलमहल की ओर 100 मीटर पहले वर्षों से चालू कट के बन्द होने से आमने सामने व आसपास की कई कॉलोनियों के वाशिन्दों, व्यापारियों व ट्यूरिस्टों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा ह व अवैध तरीके से वाहनों को चलाने से कई दुर्धाटनाए हो रही है। प्रशासन द्वारा लगाये गये एन्गलों में से भी लोग गलत तरीके से वाहनों को निकालने का प्रयास करते है इससे भी कई घटनाएं होती है जबकि आमेर रोड आने वाला यातायात में 100 में 35 वाहन यू-टर्न लेकर अपने अपने गन्तव्य तक पहुँच जाते थे जिसके कारण लालबत्ती पर भी जान नहीं लगता था जबकि अभी ट्यूरिस्ट का सीजन नहीं है तब यह हाल है जबकि ट्यूरिस्ट सीजन में तो और भी बुरा हाल होगा। यहाँ पर पहले जो कट था वह इतना बड़ा था कि यहाँ पर बस भी टर्न ले लेती थी।
जबकि रामगढ गोड से जोरावर सिंह गेट तक का रोड इतना चौडा नहीं है। वहाँ पर दस कट है। इसी वजह से आमेर से आने वाले वाहनों का ट्रैफिक इस रोड पर होता है। अगर कुछ गाडियाँ रामगढ़ से यू-टर्न लेने की कोशिश करती है तो पुलिस प्रशासन द्वारा उनको रोक दिया जाता है। एवं रामगढ़ मोड़ से जलमहल की ओर एक मस्जिद भी है जिसमें शुक्रवार को कॉफी भीड रहती है जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना अधिक हो जाती है। पूर्व में भी करीब एक सप्ताह पूर्व प्रिंट मीडिया द्वारा इस कट को बन्द करना गलत बताया गया है। महोदय इससे पूर्व आस पास के व्यापारी एवं निवासियों ने पुलिस प्रशासन, जे. डी. ए. के स्वशासन सचिव, विधायक महोदय को निवेदन करके बताया कि इस कट को बन्द करने का कोई औचित्य नहीं है। कृप्या हमें इस संकट से जल्द मुक्ति दिलवाने का कष्ट करें। जिससे इस यातायात की समस्या से सबको राहत मिल सके।

Post a Comment