जयपुर, 24 जुलाई।गुलाबी नगरी एक बार फिर लोक संस्कृति और पारंपरिक उल्लास में सराबोर दिखी। मौका था "रंग रंगीलो लहरियो आई–सावन री तीज (सीजन-11)" का। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित होटल प्राइम सफारी में गुरुवार को हुए आयोजन का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने किया।
गौरतलब है कि कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और सामाजिक समरसता को समर्पित रहा, जिसमें 700 से अधिक महिलाओं ने रंग-बिरंगे लहरिया परिधान में सजधज कर तीज के पारंपरिक उत्सव को जीवंत किया। इस दौरान आधुनिकता और परंपरा का संगम दिखाई दिया।
कार्यक्रम संयोजिका शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि आयोजन केवल सांस्कृतिक समारोह नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश देने वाला था।
अतिथि के रूप में विधायक गोपाल शर्मा, बीजेपी यूथ आइकॉन राजीव शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता जेडी महेश्वरी, युवा गुर्जर नेता गौरव गुर्जर, पूर्व मंत्री साधना मिश्रा और ह्यूमन राइट्स प्रतिनिधि बृजेश पाठक उपस्थित रहे।
शिव-पार्वती की झांकी व तीज पूजन रहा खास
इस मौके पर शिव-पार्वती की झांकी व तीज पूजन सबसे खास रहा तो घूमर नृत्य, मेंहदी प्रतियोगिता और रैंप वॉक (लहरिया थीम) में राजस्थान के रंग दिखाई दिए।
साथ ही तीज क्वीन प्रतियोगिता, मिस एलिगेंस, बेस्ट लहरिया अटायर व मिस ग्रेसफुल जैसे विशेष टाइटल्स दिए तो महिलाएं उत्साहित नजर आईं।
कपल परफॉर्मेंस में दिखा पारिवारिक समरसता का रंग
इस दौरान कपल्स भी मौजूद रहे और उनकी परफॉर्मेंस और आपसी प्रेम में पारिवारिक समरसता का रंग दिखाई दिया।कार्यक्रम में समाजसेवी रीना भार्गव, सुनीता अग्रवाल और रिंकी सैनी जैसी महिलाओं ने सभी को प्रेरित किया।
आकर्षण का केंद्र बनी 3D ड्रेस
आयोजन में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अंकित खंडेलवाल ने खास तौर पर तैयार की गई 3D ड्रेस और जैकेट पहनकर रैंप वॉक किया।ड्रेस पर हवामहल, कठपुतली, हाथी कुंड और मयूर की 3D कढ़ाई की गई थी।
11 ग्राम 22 कैरेट सोने से बनी जैकेट और 1 लाख मोतियों से तैयार ड्रेस ने सबको आकर्षित किया। पोशाक को बनाने में भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और जैसलमेर से सामग्री मंगाई गई थी।
कार्यक्रम के दौरान विनर रही
तीज क्वीन बनी सौम्या गुप्ता,
,सावन सुंदरी बनी रौनक कनोडिया,
परंपरा की शान बनी रीना भार्गव,
राजस्थानी रानी बनी पायल प्रजापत,एथनिक दीवा बनी समीक्षा संभाल ,पारंपरिक दिवा बनी पूनम जियोवानी,गृहलक्ष्मी ऑन रैंप बनी सुमन ब्याडवाल को नज़ाकत की मलिका,हिना नमवानी, पायल शर्मा को संस्कृति की पहचान ।
#shilpi #rajivsharma #safarihotel #bjp #sawan #gold #jaipur



Post a Comment