Popular

आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत-राठौड़


जन संवाद बना सेवा का संकल्प: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की अधिकारियों को कॉल, मौके पर दिए निर्देश

जयपुर।आज का दिन जन संवाद का था, लेकिन यह केवल संवाद नहीं—एक भावनात्मक जुड़ाव था। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी के नेतृत्व में आज के जन संवाद में लोगों ने आकर न सिर्फ़ अपने मुद्दे साझा किए, बल्कि पूरे दिल से धन्यवाद भी दिया - उन कार्यों के लिए जो ज़मीन पर उतरे हैं, उनके जीवन में बदलाव ला रहे हैं।

कई नागरिकों ने साफ़ कहा- “पहली बार किसी जनप्रतिनिधि से बात करने के लिए फॉर्म नहीं भरना पड़ा, फ़ोन नहीं मिलाने पड़े…”

जहाँ ज़रूरत पड़ी, अधिकारियों को फ़ोन मिलाया गया और तुरंत निर्देश दिए गए। किसी को इलाज चाहिए था, किसी को नाली की मरम्मत—हर आवाज़ को प्राथमिकता दी गई।

जन संवाद के दौरान यह भी देखने को मिला कि लोगों के मन में एक विश्वास पनपा है।

कर्नल ने कहा,आप का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं आपका बेटा, आपका साथी बनकर काम कर रहा हूं। यही मेरा संकल्प है।”

आज का दिन, सिर्फ़ समस्याओं का समाधान नहीं—विश्वास की डोर और मज़बूत करने का दिन था।

Post a Comment

Previous Post Next Post