Popular

ग्लैमर और देशभक्ति का संगम: जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13 आज से


जयपुर, राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित फैशन आयोजनों में से एक जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13 की शुरूआत मानसरोवर धोलाई स्थित अलंकारा होटल्स एंड रिसोर्ट्स में होने जा रही है।


दो दिवसीय आयोजन भारत 24-विजन ऑफ न्यू इंडिया और फर्स्ट इंडिया न्यूज की ओर से व एमजी लायन के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है।


ऐसे में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.जगदीश चंद्र होंगे। वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित विशेष श्रद्धांजलि भी दी जाएगी, जिसमें भारत की तीनों सेनाओं को सम्मानपूर्वक नमन किया जाएगा।

इस दौरान गौरव गौड़ के क्यूरेट किए गए शो में गौरव गुप्ता, अर्धनारी और फ्यूशिया ब्राइडल जैसे डिजाइनर्स के नए कलेक्शन्स को शोकेस किया जाएगा। 

वहीं शो में अमायरा दस्तूर, शेफाली बग्गा, रीवा अरोड़ा, मिताली नाग, मरियम जकारिया, खानजादी, ईशा शाह और अभिषेक बजाज जैसे 9 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शो स्टॉपर के रूप में रैम्प पर जलवा बिखेरेंगे।

शो की कोरियोग्राफी सैयद खिजर हुसैन करेंगे और सिटी लाइव के यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। ऐसे में जयपुर एक बार फिर फैशन, संस्कृति और देशभक्ति के संगम का साक्षी बनेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post