Popular

विनम्रता,शिक्षा और संस्कार ही संपूर्ण परिवार का गौरव बढ़ाती है-डॉ राजनंद शास्त्री


सवाई माधोपुर।गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की बेटी सुश्री डॉ  अश्वनी गौतम ने जी हा जिला गौतमाश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष सरलता, विनम्रता,विद्वता के धनी वैध श्री नाथूलाल जी गौतम की सुपौत्री ओर मधुर स्वभाव के धनी, मिलनसार व्यक्तित्व, सामाजिक सेवा का संकल्प जिनके रग रग में विद्यमान है ऐसे स्नेही श्री उमाशंकर जी गौतम की सुपुत्री है आज प्रतिभा सम्मान का दिन समाज के लिए गौरवान्वित क्षण अकल्पनीय ओर अद्वितीय है। 

प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष, रामलला सेवा समिति, अयोध्या —  डॉ. राजानंद शास्त्री जी , श्री महर्षि गौतमाश्रम सेवा समिति खुर्रा अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर जी शर्मा सुखानंदपुरा, श्री गौतमाश्रम संस्था दौसा संयोजक श्री हरिनारायण शर्मा मलवास , टोक रोड सेवा समिति अध्यक्ष श्री भानूप्रकाश जी गौतम, अ.भा.गु.ब्रा. महासभा  के श्री राधेश्याम जी शर्मा ने मंच शोभायमान किया। समाज की प्रतिभा डॉ अश्वनी गौतम की प्रतिभा के बारे में विस्तृत जानकारी उनके प्राथमिक शिक्षक और विद्यालय संस्थापक श्री ललित शर्मा ने कहा कि पूत के पग पालने में ही दिख जाते है बालिका अपने  सपनो को साकार करने हेतु पढ़ाई के प्रति बड़ी गंभीरता के साथ हमेशा तत्पर रही इनकी मेहनत इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखे जाने योग्य है।


जब प्रतिभा का सम्मान अपने समाज द्वारा किया जाता है तब समाज के अन्य प्रतिभावान  बालक बालिका उनके अनुशरण से नया इतिहास रचते है ऐसी ही गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की संस्थाओं में प्रख्यात श्री महर्षि गौतम आश्रम सेवा समिति खुर्रा 

ओर पदाधिकारी मंत्री श्री मुकेश कुमार गौतम नारोली चौड़ द्वारा प्रतिभा सम्मान के क्रम में डा अश्विनी गौतम के साथ ही सवाई माधोपुर ट्रस्ट अध्यक्ष वैध श्री नाथु लाल जी शर्मा एवं बालिका के पिता श्री उमाशंकर जी गौतम रामलला समिति अध्यक्ष डॉ राजनंद जी शास्त्री ,टोंक रोड समिति अध्यक्ष भानु प्रकाश गौतम, मंत्री डॉ विजय प्रकाश गौतम सहित अतिथियों का माला ,साफा,प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान में अपनी संस्था की गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम को अप्रतिम क्षण में सुशोभित किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजनंद जी शास्त्री अध्यक्ष रामलला सेवा समिति अयोध्या धाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजकी परिस्थितियों में सबसे अधिक नकारात्मक वातावरण का सामना करने वाला समाज है वो विप्र ब्राह्मण समाज है। प्रत्येक जाति,संप्रदाय आज ब्राह्मण को गरियाते नजर आते है जबकि ब्राह्मण समाज ने विभिन्न जाति धर्मो का विशेष आदर,सम्मान हमेशा किया है और उसी अनुरूप उनके अनुष्ठान,मंगलकार्यों में सभी की उपादेयता आजीविका की व्यवस्था का विधान लेकर चलता रहा है। मित्रो आज हमारे समाज को कोई व्यवस्था उच्च शिखर पर पहुंचा सकती है वो है सिर्फ शिक्षा ओर संस्कार। इन्हीं के सहारे हमारा समाज सुदृढ़ और संपूर्ण जगत का मार्गदर्शक रूप धारण कर पायेगा। कार्यक्रम में दौसा गौतमाश्रम संस्था की ओर से डॉ अश्वनी गौतम और परिवार का माला,साफा ओर प्रतीक चिन्ह भेंट कर संस्था के संयोजक हरिनारायण शर्मा मलवास, हेमकांत शर्मा द्वारा स्वागत,सम्मान किया साथ ही अयोध्या धाम के अध्यक्ष डॉ श्री राजानंद शास्त्री और टोंक रोड समाज समिति के अध्यक्ष श्री भानूप्रकाश गौतम का सम्मान किया।


कार्यक्रम में समाज के श्री महावीर प्रसाद जी गुहाडीया,श्री ज्ञान प्रकाश जी गौतम, श्री सुनील जी उपाध्याय रूपाली बोली   श्री सत्यनारायण गौतम पटवारी, श्री हनुमान प्रसाद जी गहनोली, श्री बृजेश जोडली, श्री राजमोहन शर्मा, श्री परमानंद जी शर्मा , भाजपा युवा नेता श्री मोहित गौतम तलावड़ा,श्री घनश्याम जी शर्मा, श्री अंबालाल जी शर्मा, श्री कृष अवतार जी शर्मा,  आदि अनेकों समाज बंधुओं के सानिध्य ओर गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post