Popular

निर्विरोध नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह


जयपुर सेनेटरी डीलर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2025-2027 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होटल लेजर इन ग्राण्ड चाणक्य, एम. आई. रोड़ में हुआ।जिसमें चुनाव अधिकारी राम अवतार मोर एवं सह चुनाव अधिकारियों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया।इस अवसर पर निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज जैन पापड़ीवाल, महासचिव चांद बिहारी खुटेंटा, उपाध्यक्ष नवीन मोदी, सत्यनारायण गुप्ता, संयुक्त सचिव राजेश खण्डेलवाल, संयुक्त सचिव वित्त गोपाल कृष्ण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय साबु, कार्यकारिणी सदस्य सुमित अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, विकास खण्डेलवाल, अजय बंसल, प्रदीप बजाज, सुशील कुमार अग्रवाल, सुधीष अरोड़ा, सुशील कुमार जैन, के. एल. शर्मा, बृज मोहन कुमावत, राज लुल्ला, अजय जैन, अनिल कूलवाल, लीलाधर अग्रवाल, दुर्गेश खण्डेलवाल, सावन सेठी, गौरव अग्रवाल, आदेश गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री झाबर सिंह खर्रा, नगरीय विकास, स्वायत्त शासन मंत्री, राजस्थान सरकार, ने समस्त नव निर्वाचित कार्यकारणी को शपथ दिलवाई एवं सभी को माला पहनाकर शुभकामनाऐं प्रेषित की।

विधान अनुसार संरक्षक रामवतार सिंघल, राजकुमार जिन्दल की घोषणा की गई, नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज जैन पापड़ीवाल ने सहवरण में आर. आर. मित्तल, सीताराम गुप्ता, राकेश अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, राजेश खण्डेलवाल, विधान संशोधन समिति में जितेन्द्र खण्डेलवाल को मनोनीत किया एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।संरक्षक एवं मंडी समिति के राजकुमार जिंदल ने बताया कि समन्वय समिति में विकास जैन, रमेश चन्द गुप्ता, प्रकाश बजाज, जय चन्द झालानी, श्रीकांत खण्डेलवाल, अशोक बंसल मनोनीत किए गए है। अध्यक्ष मनोज जैन पापड़ीवाल ने आए समस्त सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया की वे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से संस्था के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। संरक्षक राजकुमार जिन्दल ने बताया संस्था के करीब 200 से अधिक सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया। मंच संचालन MOC श्री प्रकाश रावत जी ने किया।

महामंत्री चांद बिहारी खूंटेटा ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारिगण उपस्थित रहे जिसमें RCCI से श्री के एल जैन, FORTI से श्री सुरेश अग्रवाल, डॉ अरुण अग्रवाल, व्यापार कल्याण बोर्ड भारत सरकार से सुभाष गोयल,JIA से आनंद अग्रवाल, RPPA से अनीश चौधरी JHMA से महेश शर्मा, अखिलेश कांटावाला, प्रमोद जैन भंवर, MATA से राकेश नाटाणी ने समस्त नव निर्वाचित कार्यकारणी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

#Rcci #sancharlok #jaipur #forti #jhma #mata #agrwal #jaipur #rajasthan 

Post a Comment

Previous Post Next Post