जयपुर, अधिवक्ता परिषद राजस्थान, जयपुर प्रांत की उच्च न्यायालय इकाई, जयपुर द्वारा संचालित न्याय परामर्श व विधि जागरूकता केंद्रपर आज बड़ी संख्या में लोग अपनी दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे। केंद्र पर आने वाले व्यक्तियों ने नाम परिवर्तन करवाने, राशन कार्ड बनवाने, ऑनलाइन वाहन चालान और बिजली के बिल से जुड़ी कठिनाइयों, साथ ही समय पर भुगतान न हो पाने पर बिजली कनेक्शन कटने जैसी समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्श प्राप्त किया।
इकाई महामंत्री धर्मेंद्र बराला और कोषाध्यक्ष अखिल दाधीच ने उपस्थित जनों की जिज्ञासाओं का धैर्यपूर्वक समाधान किया। उन्होंने आमजन को संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी देकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि वे अपनी समस्याओं को सरल व विधिसम्मत तरीके से हल कर सकें।
केंद्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि न्याय परामर्श व विधि जागरूकता केंद्र का उद्देश्य आम नागरिकों तक सुलभ और नि:शुल्क कानूनी जानकारी पहुँचाना है, जिससे वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकें।

Post a Comment