Popular

झंग प्रीमियर क्रिकेट लीग के‌ आक्शन संपन्न


जयपुर। 28 सितम्बर को  झंग प्रीमियर क्रिकेट लीग के पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों के आक्शन हुए।

बिरादरी के अध्यक्ष डा नीरज भुटानी ने बताया कि पुरुष वर्ग में सर्वाधिक बोली मोहित भुटानी, प्रवीण मदान व आरुष भुटानी पर लगी जिन्हें दिव्या स्टार , जी टी ए टाइगर्स व काव्या लायन ने खरीदा।

बिरादरी के सचिव प्रवीण मदान ने‌ बताया कि महिला वर्ग में सुपर वी क्वीन्स ने‌ संचिता भुटानी व पूर्वी शर्मा को तथा डा भुटानी डैजलिंग दिवास ने नव्या भुटानी व खुशी खुराना को‌ ऊंची बोली लगाकर‌ खरीदा ।

आक्शन प्रकिया को डा दिवाकर भार्गव, राजन गुलाटी व प्रयास शर्मा ने संचालित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post