जयपुर। आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मृत्यु हो गई है ।नीरज अपनी पत्नी के साथ दुबई से घूमने के लिए कश्मीर आए थे । नीरज उदवानी के भाई मालवीय नगर के मॉडल टाउन में रहते है ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और जांच एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। सूत्रों के अनुसार, हमले में 6 से 7 आतंकियों के शामिल होने की आशंका है, जिनमें कुछ विदेशी और कुछ स्थानीय आतंकवादी थे।घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी जांच में शामिल हो गई है। एजेंसी ने चश्मदीदों और घायलों के बयान के आधार पर तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनकी पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है। ये आतंकी काफी समय से घाटी में सक्रिय बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान के रावलकोट से ऑपरेट करता है। सुरक्षा एजेंसियां उसे पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी ले सकती हैं।
हमले के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पहलगांव और आस-पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें।
#kashmir #pulwama #pahlganv #,aatanki #jaipur #attek


Post a Comment