दौसा। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के तहसील सिकराय, टोडाभीम और बैजूपाड़ा क्षेत्र के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को ग्राम हींगवा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिव चरण गौतम नांगल लोटवाड़ा ने की। समाज के प्रवक्ता राजेन्द्र खेड़ापति और भीखालाल ने जानकारी दी कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना और सामाजिक सुधारों को बढ़ावा देना था।
बैठक में सर्वसम्मति से मृत्युभोज प्रथा को पूर्णतः समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। साथ ही, मृत्युभोज के अवसर पर बर्तन आदि का वितरण बंद करने और टीका-पगड़ी की रस्म में केवल प्रतीकात्मक रूप से 100 रुपये देने का निर्णय भी लिया गया। समाज के इन ठोस फैसलों को सभी सदस्यों ने एकमत से स्वीकार किया, जिससे एक नई सामाजिक चेतना का संचार हुआ।
बैठक में समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मेश चंद शर्मा नांगल, हनुमान सहाय घाटा बालाजी, लक्ष्मी नारायण नांगल लाट, बाबूलाल गौतम, नाथूलाल शर्मा, कन्नू भाई, महेश चंद नांगल, अश्वनी शर्मा, ओमप्रकाश खेड़ला, रामोतार शर्मा, कालूराम खेड़ला, मदनलाल, अनिल शर्मा, ज्योति प्रसाद विशाला, संतोष शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, विजय हींगवा, प्रहलाद बाड़ा चिरावण्डा, लाडली दास ठीकरिया, शिब्बा ठीकरिया, राजेश वैद्य और मुकेश सिकराय प्रमुख रूप से शामिल थे।
समाज के इस पहल से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है। उपस्थित सभी सदस्यों ने समाज सुधार के इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
#gautam #gurjargoud #samaj #dosa

Post a Comment