दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार रात मुख्य आरोपित जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या पुरानी रंजिश और बदले की भावना के तहत की गई।
हत्या के पीछे की रंजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुणाल की हत्या उस समय की गई जब वह दूध लेने के लिए घर से निकला था। आरोप है कि रास्ते में जिकरा, उसके भाई साहिल और उनके दोस्तों ने उसे रोककर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। जांच में यह भी पता चला है कि साहिल और जिकरा आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल साहिल का झगड़ा लाला नामक युवक के भाई सौरभ से हुआ था। उस झगड़े में साहिल ने सौरभ पर रॉड से हमला किया था, जिसका बदला लाला ने बाद में साहिल पर चाकू से हमला करके लिया था। बताया जा रहा है कि उस समय कुणाल लाला के साथ मौजूद था, जिसके चलते साहिल और जिकरा को शक था कि कुणाल ने लाला को उकसाया या छिपने में मदद की थी।
तनावपूर्ण माहौल और सामुदायिक तनाव
हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग की। कई घरों के बाहर “हिंदू पलायन कर रहे हैं” और “मकान बिकाऊ है” जैसे पोस्टर लगाए गए हैं। इस घटना ने इलाके में साम्प्रदायिक तनाव को जन्म दिया है, जिसकी वजह से पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।
कुणाल—एक जिम्मेदार बेटा
कुणाल न्यू सीलमपुर के जे ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था। पिता राजवीर ऑटो चालक हैं और लंबे समय से बीमार हैं। कुणाल ही घर चलाने का मुख्य सहारा था और वह गांधी नगर की एक दुकान पर काम करता था। उसकी मां प्रवीण के अनुसार, घटना के वक्त कुणाल दूध लेने निकला था और कुछ ही देर में खबर आई कि उस पर चाकू से हमला कर दिया गया है।
मां का आरोप – ‘बेटा निर्दोष था’
कुणाल की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरा बेटा बेकसूर था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बस वो गलत वक्त पर गलत जगह मौजूद था।” उन्होंने दावा किया कि यह हमला सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि कुणाल ‘गिहारा समाज’ से था। वहीं पिता राजवीर ने कहा कि उन्होंने खुद अपने बेटे पर चार-पांच लोगों को चाकू से हमला करते देखा।
‘योगी मॉडल’ की मांग और बढ़ता आक्रोश
हत्या से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार तक विरोध प्रदर्शन जारी रखा। हाथों में “जस्टिस फॉर कुणाल” और “दिल्ली में योगी मॉडल लागू करो” जैसे पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में हिंदू समाज के युवाओं की लगातार हत्याएं हो रही हैं और अब तक ऐसी सात वारदातें हो चुकी हैं।
पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच में जुटी है और तकनीकी सबूतों के आधार पर आगे की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment