जयपुर। उत्तम स्वास्थ्य जीवन की प्रथम आवश्यकता है इस उद्देश्य के साथ जनकपुरी जैन मंदिर, संयम भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन राजस्थान हॉस्पिटल, ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.), दिगम्बर जैन महासमिति महिला आंचल, जयपुर एवं जनकपुरी जैन मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ऋचा बलवदा, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. कुसुम जैन, पूर्व अधिष्ठाता, कला संकाय, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर रहीं।
राजस्थान हॉस्पिटल के सुमित शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ राहुल तेमानी , डॉ ममता सैनी, डॉ कार्तिकेय सिंह, डॉ शिल्पा गुप्ता, आदि विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्तिथ रहे।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच, परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर, मंत्री ऋषि जैन, संयुक्त मंत्री डॉ. राज टॉक एवं कोषाध्यक्ष मनीषा जैन , संरक्षक अजय जैन सहित दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल की अध्यक्ष शकुंतला बिंदायका, अनीता बिंदायका एवं उर्मिला जैन मौजूद रहीं।
जनकपुरी जैन मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश छाबड़ा व मंत्री देवेन्द्र जी कासलीवाल अमित शाह, हर्ष जैन सहित समस्त कार्यकारिणी, महिला मंडल एवं युवा मंच जनकपुरी ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया और आयोजन की सराहना की।


Post a Comment