Popular

मुझे विरासत में सेवा व समर्पण का संकल्प मिला है : डॉ चतुर्वेदी

लोकेश चतुर्वेदी

जयपुर: 10 सितम्बर बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्व श्री ललित किशोर चतुर्वेदी के पुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ लोकेश ललित चतुर्वेदी का जन्म दिवस कार्यक्रम आगरा रोड स्थित 52 फीट हनुमान मंदिर में बड़े धूम धाम ओर हर्षोल्लास के साथ प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया।

डॉ चतुर्वेदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति हैं। वे संगठन की रीढ़ हैं और सरकार और संगठन के बीच एक मजबूत सेतु हैं। कार्ययकर्ता मोदीजी की नीतियों को जनता से जोड़ते हैं और जनता की अपेक्षाओं को सरकार तक पहुँचाते हैं। प्रदेश में सुयोग्य मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी द्वारा लिए जा रहे जनहित के निर्णयों से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ने में संजीवनी का कार्य कर रहा है। पूर्व में हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा "मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक" के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर, पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने का बीड़ा हमारे कार्यकर्ताओं ने उठाया उसके प्रतिफल में आज प्रदेश में भाजपा की सरकार जनकल्याणकारी कार्यों का इतिहास रच रही है। 


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सिर्फ  पार्टी के लिए प्रचार ही नहीं कर रहे, बल्कि परिवर्तन की मशाल बनकर हर द्वार पर सरकार की जनकल्याणी योजनाएं और सेवा भाव पहुँचा रहे हैं।

साथियों युवा अपने सपनों को साकार करें, जीवन में आगे बढ़ें, प्रदेश और समाज को आगे बढ़ाएं, इस उद्देश्य से भजनलाल सरकार सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए तत्पर है। युवाओं के जीवन में एक नया सूर्य ऊगे, वे अपने जीवन को आलौकिक करें, अपनी ऊर्जा का समाज हित में उपयोग करें।

कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख ओर भाजपा युवा नेता हितेश गौतम ने कार्यक्रम में पधारे पार्टी कार्यकर्ता ओर  विभिन्न जिलों से पधारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में बधाई और शुभकामनाओं के लिए पधारे श्री रामलला अयोध्याजी सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य डॉ राजानंद शास्त्री,

राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अरुण चतुर्वेदी, श्री मेघेन्दर शर्मा के नेतृत्व में अखिल भारतीय सर्वसमाज सनातन समिति की टीम, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीना, भरतपुर पूर्व सांसद श्री रामस्वरूप कोली, दौसा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रतन तिवारी, जिला महामंत्री रवि कुमार पालीवाल, श्री ब्रजेश शर्मा के नेतृत्व में कोटा टीम, कार्यकर्ताओं की करौली, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, दौसा आदि कई जिलों की टीमों ने डॉ लोकेश चतुर्वेदी का सम्मान किया।

समाज के ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत, मीना, सिंधी व दलित वर्ग के कार्यकर्ताओं ने डॉ चतुर्वेदी का सम्मान कर समरसता का संदेश दिया।

#have #inherited #resolve #service #and #dedication #Chaturvedi #kota #BJP #बीजेपी 

Post a Comment

Previous Post Next Post