दौसा : गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की प्रांतीय सभा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हेतु चुनावी कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गई है। चुनाव अजमेर में सम्पन्न होंगे। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में दौसा जिले की 26 सामाजिक संस्थाओं की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका।
चुनाव अधिकारी राजाराम शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रांतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण सभा समाज की पुरानी संस्थाओं में से एक है। अस्सी के दशक में रजिस्टर्ड संस्था के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न करवाए जाने है इसके लिए 16 अगस्त से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। प्रांतीय सभा राजस्थान प्रदेश के गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की मुख्य संस्था है एवं इस संस्था के विधान अनुसार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन द्वारा ही सम्पन्न किया जाता है।
प्रांतीय सभा के अधीनस्थ गुर्जरगौड़ ब्राह्मणों के करीब 70 संस्थाएं अधीनस्थ है और ये सभी संस्थाएं चुनाव में भाग लेकर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करती है। चुनावी सूचना जारी होने से प्रदेश भर के गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज में प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में रहे प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर पर अधीनस्थ संस्थाओं से संपर्क जारी कर दिया है।

Post a Comment