Popular

पार्वती नदी में एक कैंट्रा गाड़ी डूब गई।


धौलपुर।तेज बहाव की चपेट में आने से नदी में बही कैंट्रा, ड्राइवर और हेल्पर पानी में डूबे, दो लोगों को बचाया।

धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में रांडोली रपट पर पार्वती नदी में एक कैंट्रा गाड़ी डूब गई। 

कैंट्रा में 4 लोग सवार थे। दो लोगों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया है, वहीं दो लोग गाड़ी के साथ नदी में डूब गए। जिनकी तलाश जारी है।

शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से मनियां आ रही एक कैंट्रा नदी के तेज बहाव को पार करने लगी। तेज बहाव की चपेट में आने से कैंट्रा पानी में बह गई।

पुलिस और स्थानीय गोताखोरों द्वारा मुकेश पुत्र मोहन जाटव निवासी भमरौली कटरा एवं ठेकेदार रवि पुत्र हीरा सिंह निवासी आगरा को डूबने से बचा लिया।  

मुकेश ने बताया साथ मजदूरी करने के लिए धौलपुर के मनिया कस्बे जा रहा था। रास्ते में भमरौली गांव के पास दोनों आगरा से धौलपुर जा रहे मिनी ट्रक में बैठ गए।

रांडोली रपट पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद ड्राइवर ने ट्रक को पुल पर उतार दिया। तेज बहाव में कैंट्रा पानी में बह गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी चंद्रभान सिंह और स्थानीय गोताखोरों ने कैंट्रा में डूब रहे ठेकेदार और मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया। मजदूर को सड़क किनारे निकाल लिया गया है, जबकि ठेकेदार पानी के बीच बने एक टापू पर फंसा हुआ है। घटना के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में डूबी कैंट्रा और उसमें फंसे ड्राइवर और हेल्पर की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post