Popular

कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए श्रावण संकल्प


सवाई माधोपुर।भारत तिब्बत सहयोग मंच इकाई सवाई माधोपुर द्वारा चीन से कैलाश मानसरोवर की मुक्ति एवं तिब्बती शरणार्थियों के लिए श्रावण मास में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर आराध्य देव भगवान शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर की आजादी के लिए खेड़ापति बालाजी मंदिर ठिंगला में सामुहिक रूद्राअभिषेक एवं 108 विल्वपत्रों से भगवान की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की गई।

मंच के जिला अध्यक्ष पंडित लालचंद गौतम प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, मंदिर महंत बाबा बालक दास जी महाराज,पंडित भुवनेश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता,रवि शास्त्री, सत्य नारायण जी हावा, सत्यनारायण जी गौतम,ओमप्रकाश जी गौतम, गिरिश शर्मा ,पंडित पूरण जी शास्त्री, महेश जी शर्मा, पंडित बालकृष्ण जी शास्त्री, कमलेश जी गौतम, श्री कांत जी हरि सिंह जी नाथावत,दानेन्द्र जी शर्मा, मूलसिंह जी राजावत, हरिशंकर सुवालका, रामपाल वालोत रामेश्वर जी गौतम,रामू गौतम,दिपक गौतम, अनूप गौतम ,गणेश गौतम,शुभम भारद्वाज,सोनू मीणा (आटुण) अर्पित गौतम  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post