Popular

सीजन-12 की पोस्टर लॉन्च सेरेमनी में पिछले साल की विनर्स ने शेयर किए एक्सपीरियंस

poster launch ceremony of season 12

जयपुर, 20 अगस्त।मैं एक छोटे शहर से आती हूं और परिवार में भी मॉडलिंग फील्ड को लेकर नेगेटिविटी है। इसके बाद जब मैंने सफलता पाई तो मेरी जिंदगी के साथ घर वालो की सोच बदली। अब 

इंडिपेंडेंट गर्ल हूं और अपने शहर व देश के नाम रोशन करने के लिए नेशनल-इंटरनेशनल पेजेंट की तैयारी रह रही हूं। ये कहना था एलीट मिस राजस्थान-2024 की विनर्स का, जो 2025  के सीजन-12 की पोस्टर लॉन्चिंग में बोल रही थीं। इस मौके पर विनर के साथ तीनों रनरअप्स मौजूद रहीं, जिन्होंने फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ के साथ पोस्टर लॉन्च किया। 

तीन शहरों में होंगे चार ऑडिशंस:

गौरव ने बताया कि जयपुर में दो व उदयपुर व कोटा में एक-एक ऑडिशंस आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान हजारों गर्ल्स के आने की उम्मीद है। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन पहले से शुरू हैं, जहां अच्छा रेस्पॉन्स आ रहा है। इस सीजन हम कई नई चीजें जोड़ेंगे, जिसमें नए एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे।

तीन गर्ल्स को मिलेगी इंटरनेशन लेवल की ट्रेनिंग:

उन्होंने बताया कि विनर्स या अन्य टैलेंटेड तीन गर्ल्स को इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी। हर गर्ल्स पर 80 हजार रुपए का खर्च आएगा, जो एलीट मिस राजस्थान उठाएगा।

वहीं विनर्स को लाखों के प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा। अभी तक एलीट से कई गर्ल्स नेशनल-इंटरनेशन प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म कर चुकी हैं और सेलिब्रिटी का दर्जा रखती हैं।

साथ ही टॉप 30 गर्ल्स को 7 दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी, जिसमें विभिन्न फील्ड के एक्सपर्ट उनको ट्रेनिंग देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post