जयपुर।इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में मिशन हरित इंदिरा गांधी नगर के तहत , सर्व समाज सेवा समिति के सदस्यों द्वारा, वृक्षारोपण का अभियान अनवरत रूप से जारी है,
डा अशोक दुबे ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आज सेक्टर 3/mb, ग्रीन बेल्ट में करंज के पौधों को वृहद स्तर पर लगाया गया,साथ ही उपस्थित प्रबुद्धजनों को समिति के पास उपलब्ध जामुन, शहतूत , शीशम, बांस, सेमल नीम पीपल, गुलमोहर,के पौधों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, करंज के औषधीय गुणों पर चर्चा की गई।
मिशन हरित से जुड़े हुए आज के अभियान में संदीप शर्मा(बानूड़ा), नितेश शर्मा, डा नरेश शर्मा, सौरभ बेरवा, विजय सिंह जी मीणा, रामकेश मीणा भोलाराम जी, चुन्नीलाल जी, विष्णु दत्त शर्मा ,डॉक्टर भूप सिंह मीणा श्रीमन मीणा ,महेंद्र चौधरी, सहित,मातृशक्ति( उर्मिला,मोना,सीमा,वीरवती,रोशन,सुशीला,ममता,दिव्या), नन्हे बालक श्याम ने भाग लिया।

Post a Comment