जयपुर।सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रिवांस (एसपीजी) इंडिया द्वारा छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए आयोजित आठ दिवसीय शैक्षणिक एवं साहसिक यात्रा थाईलैंड में सफलता के साथ सम्पन्न हो गई। प्रतिनिधिमंडल के सभी 27 प्रतिभागी ज्ञान, अनुभव और मधुर स्मृतियों के साथ भारत लौट आए हैं।
एसपीजी इंडिया के अध्यक्ष श्री बी. डी. रावत एवं सचिव डॉ. गोविंद रावत (एडवोकेट)* ने बताया कि यह यात्रा छात्रों की गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक और ज्ञानवर्धक बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। यात्रा के माध्यम से विद्यार्थियों को वैश्विक संस्कृति, इतिहास, तकनीक और प्रकृति के विविध आयामों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ।
महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती गिर्राज देवी* ने बताया कि थाईलैंड का चयन विशेष रूप से उसकी गर्मजोशी भरी संस्कृति, ऐतिहासिक समृद्धि और “मुस्कान की भूमि” के रूप में उसकी पहचान के कारण किया गया। थाईलैंड न केवल एशिया का एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र है, बल्कि यह अपने अतुलनीय प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए भी प्रसिद्ध है।
यात्रा समन्वयक श्री हर्षित कट्टा एवं सीए प्रियंका* ने जानकारी दी कि यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने वाट अरुण, द ग्रैंड पैलेस, खाओ याई नेशनल पार्क (यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल), स्पेस एंड टाइम क्यूब, और अत्याधुनिक मेटावर्स स्पेस पार्क जैसे कई प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। पटाया में प्रतिष्ठित प्रशिक्षकों के निर्देशन में साहसिक गतिविधियाँ भी करवाई गईं।
संयुक्त सचिव श्रीमती सोनल पटोदिया एवं डॉ. गुंजन ने बताया कि यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए अद्वितीय, अविस्मरणीय एवं जीवन को समृद्ध करने वाला रहा। यह यात्रा न केवल उनकी सोच और दृष्टिकोण को व्यापक बनाने वाली रही, बल्कि एक वैश्विक नागरिक के रूप में उन्हें उभरने का अवसर भी प्रदान करती है।
उपाध्यक्ष प्रेमकांत, श्रीमती विजय लक्ष्मी एवं अनुज पटोदिया* ने बताया कि यात्रा के दौरान कई रचनात्मक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं:
क्विज प्रतियोगिता में सान्निध्य ने प्रथम, दक्षेश और आरिश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
‘ड्रॉ योर ड्रीम डेस्टिनेशन’ प्रतियोगिता में दर्श ने प्रथम, त्रिशका ने द्वितीय और श्रीयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्य 10 प्रतिभागियों को विशेष प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Post a Comment