निवाई। राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक, साहित्यिक समिति एवं खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह रसरंग के तहत विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढक़र भाग लिया। खेल नोडल प्रभारी डॉ प्रभा गुप्ता ने बताया कि 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम निरमा सैनी, द्वितीय सुमन चौधरी व तृतीय स्थान पर तनु सैनी रही।इसी प्रकार 100 मी छात्र वर्ग में रामकेश मीणा प्रथम व श्रवण कुमार मीणा द्वितीय व तृतीय स्थान पर दीपक यादव रहा। लंबी कूद प्रतियोगिता में अनीशा स्वामी प्रथम, साक्षी पाराशर द्वितीय व वीनू वर्मा तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता छात्र वर्ग में श्रवण कुमार मीणा प्रथम, अजय जांगिड़ द्वितीय व राजेश प्रजापत तृतीय स्थान पर रहा। खो खो छात्र वर्ग में अनीशा स्वामी टीम विजेता रही। खो खो छात्र वर्ग में आनंद सैनी टीम विजेता रही। कबड्डी छात्र वर्ग में टीम उर्मिला चौधरी विजेता रही। कबड्डी छात्र वर्ग में श्रवण कुमार मीणा टीम विजेता रही। महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों ने खेल गतिविधियों में सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
निवाई। राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक, साहित्यिक समिति एवं खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह रसरंग के तहत विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढक़र भाग लिया। खेल नोडल प्रभारी डॉ प्रभा गुप्ता ने बताया कि 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम निरमा सैनी, द्वितीय सुमन चौधरी व तृतीय स्थान पर तनु सैनी रही।इसी प्रकार 100 मी छात्र वर्ग में रामकेश मीणा प्रथम व श्रवण कुमार मीणा द्वितीय व तृतीय स्थान पर दीपक यादव रहा। लंबी कूद प्रतियोगिता में अनीशा स्वामी प्रथम, साक्षी पाराशर द्वितीय व वीनू वर्मा तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता छात्र वर्ग में श्रवण कुमार मीणा प्रथम, अजय जांगिड़ द्वितीय व राजेश प्रजापत तृतीय स्थान पर रहा। खो खो छात्र वर्ग में अनीशा स्वामी टीम विजेता रही। खो खो छात्र वर्ग में आनंद सैनी टीम विजेता रही। कबड्डी छात्र वर्ग में टीम उर्मिला चौधरी विजेता रही। कबड्डी छात्र वर्ग में श्रवण कुमार मीणा टीम विजेता रही। महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों ने खेल गतिविधियों में सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Post a Comment