Popular

डीजीपी राजीव शर्मा ने किया राजस्थान में अलर्ट

Rajasthan alart
 जयपुर, 10 नवम्बर। दिल्ली में लाल किला के बाहर हुए विस्फोट की सूचना के मद्देनज़र राजस्थान पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कुमार शर्मा ने सभी डीसीपी/एसपी को निर्देश दिए  हैं कि वे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों आदि जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बनाए रखें।

उन्होंने अधीनस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें तथा अपने बीडीएस (Bomb Disposal Squad) दलों को भी सतर्क रखें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी पुलिस अधीक्षक/ उपायुक्त स्वयं निगरानी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा है कि कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी पूरी तरह से की जाए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को भी किसी भी तरह की भ्रामक या गलत सूचना का तुरंत खंडन करने हेतु अलर्ट किया जाए।

उन्होंने समस्त रेंज आईजीपी एवं पुलिस आयुक्त को उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post