Popular

सांगानेर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में घर-घर से होगी महिलाओं की विशेष भागीदारी


जयपुर। प्रताप नगर सांगानेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश भर में लाखों स्थान पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रताप नगर बंबाला बस्ती में एक विशाल हिंदू सम्मेलन और कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रमुख वक्ता और संतों का आशीर्वाद वचन प्राप्त होगा। 

भव्य होगी कलश यात्रा

कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में हजारों महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा हेतु सेक्टर 5 प्रताप नगर में आज क्षेत्र की प्रमुख महिलाओं की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की प्रमुख जिम्मेदार महिलाओं ने आपस में कार्यक्रम को क्षेत्र के हिसाब से बांटे और प्रत्येक घर में संपर्क कर कलश यात्रा में यात्रा को सफल करने का आवाहन किया गया। इस आज की बैठक में क्षेत्र के प्रमुख बस्ती से महिलाओं की प्रमुख भागीदारी हुई प्रमुख रूप से अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग टोली जाने द्वारा संपर्क कर विशाल हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया। इस भव्य हिंदू सम्मेलन में घर-घर से महिलाओं की विशेष भागीदारी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post